हाल ही में पाकिस्तान की तारीफ करने वाली कांग्रेसी नेता और अभिनेत्री रम्या की कार पर बुधवार को मेंगलुरु एयरपोर्ट पर लोगों ने अंडे फेंके. साथ ही गुस्साए लोगों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए. रम्या पर देशद्रोह का मुकदमा पर दर्ज हुआ है.
मेंगलुरु. हाल ही में पाकिस्तान की तारीफ करने वाली कांग्रेसी नेता और अभिनेत्री रम्या की कार पर बुधवार को मेंगलुरु एयरपोर्ट पर लोगों ने अंडे फेंके. साथ ही गुस्साए लोगों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए. रम्या पर देशद्रोह का मुकदमा पर दर्ज हुआ है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
बता दें कि रम्या कन्नड़ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के एक बयान (पाकिस्तान जाना नर्क से समान है) के विरोध में कहा था कि पड़ोसी देश पाकिस्तान कोई नर्क नहीं है. वहां के लोग अच्छे हैं.
दरअसल रम्या सार्क सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान गईं थीं. रम्या के इस बयान का कड़ा विरोध हुआ. पहले उन्हें ट्विटर पर देशद्रोही करार दिया गया फिर कर्नाटक के कोडागु में एक वकील ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला भी दर्ज करवा दिया. मामले की सुनवाई शनिवार को होने वाली है. वहीं तमाम विरोधों के बाद रम्या ने कहा कि वे अपने बयान पर पूरी तरह से कामय हैं. वे इसके लिए कोई माफी नहीं मांगेंगी.