बाहुबली ब्रजेश पाठक ने छोड़ा बसपा का साथ, BJP में हुए शामिल

कभी बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे ब्रजेश पाठक ने अब उनका दामन छोड़ दिया है. ब्रजेश पाठक अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले आज ही उन्हें बसपा से बर्खास्त भी किया गया था. पाठक के पार्टी से बर्खास्त होने की पुष्टि पार्टी सचिव सतिश मिश्र ने की थी.

Advertisement
बाहुबली ब्रजेश पाठक ने छोड़ा बसपा का साथ, BJP में हुए शामिल

Admin

  • August 22, 2016 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कभी बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे ब्रजेश पाठक ने अब उनका दामन छोड़ दिया है. ब्रजेश पाठक अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले आज ही उन्हें बसपा से बर्खास्त भी किया गया था. पाठक के पार्टी से बर्खास्त होने की पुष्टि पार्टी सचिव सतिश मिश्र ने की थी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ब्रजेश पाठक ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. ब्रजेश पाठक यूपी के हरदोई के रहने वाले हैं. 2004 में वे उन्नाव सीट से सांसद भी रह चुके हैं. उन्हें हमेशा एक बाहुबली के रूप में देखा गया है. पाठक को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त किया गया था.
 
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भी मायावती का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकटों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ा था.

Tags

Advertisement