पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 72वीं जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने उनके एक बयान को ट्विट करके हंगामा खड़ा कर दिया है. सिख दंगों के समय राजीव गांधी ने यह बयान दिया था, जिसकी बहुत आलोचना हुई थी.
We all remember Rajiv Gandhi ji beloved former PM of India. But West Bengal Congress shouldn’t have posted this one. pic.twitter.com/R1AQoFpYgw
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 20, 2016
हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया है. चौधरी ने कहा, ‘मैंने उस ट्वीट की पड़ताल की तो पता चला कि अकाउंट हैक हो गया था. आज के समय में हैकिंग कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा कांग्रेस की छवि बिगाड़ने के मकसद से किया गया. पार्टी पुलिस में इसकी शिकायत करेगी’.
इसके बाद कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने एक दूसरा पोस्ट किया, जिसमें राजीव गांधी के एक अन्य उद्धरण का जिक्र किया गया – भारत एक पुराना देश है, लेकिन युवा राष्ट्र है. मैं युवा हूं और मेरे भी सपने हैं, मैं भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर तथा इसके मानवता की सेवा में पूरे विश्व में सबसे आगे होने का सपना देखता हूं.