Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • फिर बढ़ी भगवंत मान की जांच कर रही कमिटी की अवधि

फिर बढ़ी भगवंत मान की जांच कर रही कमिटी की अवधि

आप सांसद भगवंत मान द्वारा संसद की वीडियो बनाये जाने के मामले की जांच कर रही संसदीय कमिटी की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
  • August 19, 2016 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आप सांसद भगवंत मान द्वारा संसद की वीडियो बनाये जाने के मामले की जांच कर रही संसदीय कमिटी की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. भाजपा सांसद किरीट सोमैया की अध्यक्षता में बनी इस  कमिटी की अवधि को नवम्बर के अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस बारे में जानकारी देते हुए किरीट सोमैया ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंत तक के लिए बढ़ा दिया है. बता दें कि इसी महीने की शुरुआत  में इस कमिटी को दो हफ़्तों का अधिक समय दिया गया था. यह दूसरी बार है जब इस पैनल का समय बढ़ाया गया है. 
 
आम आदमी पार्टी के सांसद ने फेसबुक पर संसद की सुरक्षा व्यवस्था की लाइव वीडियो पोस्ट की थी. जिसके बाद किरीट सोमैया के नेतृत्व में एक कमिटी को उनकी इस हरकत पर सजा तय करने का काम सौंपा गया था. इस महीने की शुरुआत में यह कहते हुए कि कमिटी के सदस्य इस बात पर सहमत नहीं हैं कि मान के इस कृत्य पर उन्हें क्या साजा देनी चाहिए. 
 
जांच पूरी होने तक मान को संसद की कार्यवाही से दूर रहने की सलाह दी गयी थी. 

Tags

Advertisement