नई दिल्ली. बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने पीओके के लिए लोकसभा में पांच सीटें बढ़ाने की मांग की है. इंडिया न्यूज से बातचीत करते हुए निशिकांत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाक अधिकृत कश्मीर के लिए 24 सीटें रिजर्व हैं. उन पर चुनाव इसलिए नहीं होता है क्योंकि वो कश्मीर के लिए जिस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है और वो भारत का अंग हैं. इसलिए वहां पर भारत का प्रतिनिधि होना चाहिए.
निशिकांत ने कहा कि क्योंकि भारत का संविधान कहता है कि विधानसभा के उपर लोकसभा होती है, इसलिए इन 24 सीटों के उपर 5 लोकसभा की सीटें होनी चाहिए. निशिकांत ने कहा कि संविधान के अनुसार 550 तक लोकसभा की सीटें बढ़ाई जा सकती हैं इसलिए 5 सींटे पीओके के गिलगिट और बलूचिस्तान के लिए रिजर्व होनी चाहिए.