नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में दलितों पर हालिया हमलों को लेकर गुजरात सरकार पर हमला किया है. मंगलवार को केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात में जंगलराज कायम हो गया है. साथ ही गुजरात की भाजपा सरकार की ओर से भेजे गए अपराधी यहां दलितों पर बार-बार हमले कर रहे हैं.
उना में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद दलितों पर फिर से हमले होने का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर इस तरह के हमलों की भूमिका रच रही है. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, उना में स्वतंत्रता दिवस समारोह से जब दलित समुदाय के लोग लौट रहे थे तब उन पर हमला किया गया और पुलिस ने कुछ नहीं किया.
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि राज्य में विभिन्न समुदायों के लोग सरकार से परेशान हैं और प्रदर्शन के रूप में अपनी आवाज उठा रहे हैं. गुजरात में एक तरह से जंगलराज है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को लेकर असहिष्णु है.