नई दिल्ली. 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के हर हिस्से में तिरंगा यात्रा निकालने की प्रधानमंत्री की अपील को उनके मंत्रियों और सांसदों ने बेहद गंभीरता से लिया है. शनिवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने के बाद आज पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने तिरंगा यात्रा निकाली.
आज इस यात्रा की शुरुआत लक्ष्मीनगर विधानसभा से हुई. कल भी सुबह 9 बजे राजघाट से और शाम को 5 बजे विशवास नगर से यह यात्रा निकाली जाएगी.
इस मौके पर सांसद महेश गिरी ने इलाके के लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता के लिए देश के महापुरषों द्वारा दी गयी जान की आहुतियों के बारे में खुल कर चर्चा की.
बता दें कि प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार आने वाले 7 दिनों तक पूर्वी दिल्ली की 10 विधानसभाओं में ऐसी यात्राएं निकाली जाएंगी. साथ ही इन यात्राओं में इलाके के सांसद मौजूद रहेंगे. इस तरह की तिरंगा यात्रा का मकसद देशवासियों में देशप्रेम की भावना को जगाना है.