नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज 48 वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल को जन्मदिन की मुबारकवाद दी है, साथ ही उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
अरविंद केजरीवाल का जन्म 18 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. उन्होंने 1989 में आईआईटी खड़गपुर से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. बाद में, 1992 में वे भारतीय नागरिक सेवा (आईसीएस) के एक भाग, भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में आ गए और उन्हें दिल्ली में आयकर आयुक्त कार्यालय में नियुक्त किया गया.
अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री के रुप में दूसरा कार्यकाल है. इससे पहले वे 28 दिसम्बर 2013 से 14 फ़रवरी 2014 तक इस पद पर रहे. 49 दिन की अल्पमत सरकार चलाने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था.