गोरखपुर. गोरखपुर में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने विवादित पोस्टर जारी करते हुए महंत योगी आदित्यनाथ को शहीद भगत सिंह बना दिया. वहीं बाकि नेताओं की तस्वीर लगाकर भारत माता को जंजीरों से जकड़ते हुआ दिखाया गया.
पोस्टर में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की. गोरखपुर के BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह नया पोस्टर जारी कर शहर में मार्च निकाला.
पोस्टर के दाएं भाग में आदित्यनाथ को सरदार भगत सिंह के रूप में दिखाया गया है और उनके मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश से गुंडा राज समाप्त होगा तथा मुसलमानों का मान व सम्मान सुरक्षित रहेगा व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा. उत्तर प्रदेश तभी गुलामी की जंजीरों से मुक्त होगा. पोस्टर के बाएं भाग में 2017 में होगा यूपी आजाद, 2017 में योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही यूपी गुलाम की जंजीरों से मुक्त होगा.
इस पोस्टर में जंजीरों में जकड़ी भारत माता की छवि भी बनाई गई है. जंजीरो को पकड़ते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, BSP सुप्रीमों मायावती, AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब की तस्वीरें देकर बताने की कोशिश की गई है कि इन्ही लोगों के कारण भारत माता जंजीरों में जकड़ी हैं.