दिल्ली में रियान इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अध्यापकों और छात्रों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए कहे जाने के मामले में दिल्ली सरकार ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
नई दिल्ली. दिल्ली में रियान इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अध्यापकों और छात्रों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए कहे जाने के मामले में दिल्ली सरकार ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. इस मसले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कड़ा एतराज जताया है. मनीष ने कहा है कि ”यह जो कुछ हो रहा है वो पूरी तरह से गलत है. यह बहुत खतरनाक है. इस मसले पर स्कूल से रिपोर्ट तलब की जाएगी.’ इससे पहले एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक शिक्षकों, छात्रों और यहां तक की उनके अभिभावकों को भी व्हाट्स एप मैसेज आए हैं, जिसमें एक टोल फ्री नंबर 18002662020 दिया गया है, जोकि भाजपा के सदस्यता अभियान का नंबर है. स्कूल स्टाफ के मुताबिक स्कूल के हर सदस्य, माली से लेकर वरिष्ठ शिक्षकों से कहा गया है कि वे खुद के अलावा दस सदस्य भी पार्टी से जोड़ें.