लखनऊ. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दल बलदने का खेल शुरू हो गया है. यूपी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विरोधियों को बड़ा झटका दिया है. समाजवादी पार्टी (SP) बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस के कुल 8 विधायक अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर BJP में शामिल हो गए हैं. लखनऊ में BJP प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इन्हें पार्टी में शामिल किया.
BJP में शामिल होने वाले कांग्रेस के विजय दुबे, संजय प्रताप जायलसवाल, माधुरी वर्मा और BSP से बालाप्रसाद अवस्थी, राजेश त्रिपाठी SP के शेर बहादुर शामिल हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने इन विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
SP और कांग्रेस के इन विधायकों ने राज्यसभा और विधानपरिषद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. बीजेपी इस बार सवर्णों को साथ जोड़ने के लिए पूरी ताकत लगा रही है और गुरुवार को बीजेपी में शामिल होने वाले छह विधायकों में से तीन ब्राह्मण हैं.
इससे पहले दल बदल में राजनीति में बुधवार को भी कांग्रेस के तीन SP का एक विधायक BSP में शामिल हो गए थे. आगामी चुनाव से पहले अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी रहेगा. हाल में ही BSP के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य BJP में शामिल हो गए.