पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वो शराबबंदी के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे. साथ ही राज्य में शराबबंदी जारी रहेगी. बुद्धवार को फेसबुक पर नितीश ने लिखा है कि जिस तरह की आशंका थी उसकी की तरह निजी स्वार्थ हेतु कानून से भ्रम फैलाया जा रहा है. इतना ही नहीं शराबबंदी के नए बिल में दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान लगभग इतना ही है जो बजट में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनिंदा लोग बगैर अधिनियम को ठीक ढंग से जब पढ़ेंगे जो कि विभिन्न प्रावधानाओं के विरोध में बोल रहे हैं. उन्हें इस तरह के कानून को समझना होगा उन्हें किसी तरह की व्याख्या नहीं करना होगी. उन्होंने कहा कि वे यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी हो और सरकार इसके लिए हर तरह से प्रयास करने में लगी है.
साथ ही नितीश ने विश्वास जताया कि आखिर किसी भी निर्दोष को डराने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बिहार में शराबबंदी की सफलता का उल्लेख किया और कहा कि जो भी शराबखोरी करेगा उसे परिणाम भुगतने ही होंगे.