Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP में चुनाव से पहले कांग्रेस के झटका, 3 मुस्लिम विधायक BSP में गए

UP में चुनाव से पहले कांग्रेस के झटका, 3 मुस्लिम विधायक BSP में गए

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है. कांग्रेस के तीन मुस्लिम विधायकों ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) दामन थाम लिया है. कांग्रेस ने इन तीनों विधायकों को पहले से निलंबित कर रखा है.

Advertisement
  • August 10, 2016 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है. कांग्रेस के तीन मुस्लिम विधायकों ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) दामन थाम लिया है. कांग्रेस ने इन तीनों विधायकों को पहले से निलंबित कर रखा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कांग्रेस के रामपुर से विधायक काजिम अली खान, अमेठी से विधायक डॉ. मोहम्मद और बुलंदशहर के स्याना से विधायक दिलनवाज खान BSP में शामिल हो गए हैं. ये कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. खास बात ये है कि तीनों विधायक मुस्लिम हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मुसलमानों की नाराजगी कांग्रेस के लिए बढ़ रही है. हालांकि इन विधायकों को कांग्रेस ने पहले से ही निलंबित कर रखा था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इतना ही नहीं मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक नवाजिश आलम भी SP का साथ छोड़कर BSP में शामिल हो गए. आगामी चुनाव से पहले अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी रहेगा. हाल में ही BSP के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य BJP में शामिल हो गए.
 

Tags

Advertisement