Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM मोदी कमजोर, नहीं रोक पा रहे दलितों पर हमले: आजम खान

PM मोदी कमजोर, नहीं रोक पा रहे दलितों पर हमले: आजम खान

दलित अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने निशाना साधा और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर के शासन की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि पीएम कितने कमजोर है, वो जालिमों को रोक नहीं सकते. इसलिए कह रहे हैं कि मुझे गोली मार दो.

Advertisement
  • August 10, 2016 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. दलित अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने निशाना साधा और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर के शासन की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि पीएम कितने कमजोर है, वो जालिमों को रोक नहीं सकते. इसलिए कह रहे हैं कि मुझे गोली मार दो. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
‘मोदी पर साधा निशाना’
आजम खान ने कहा कि 125 करोड़ लोगों का बादशाह कहता है कि मुझे गोली मार दो. प्रधानमंत्री कितना कमजोर है कि जालिमों को रोक नहीं सकता और खुद को गोली मारने की बात करता है. उनको तो ऐसा करने वालों को खबरदार करना चाहिए था. आजम ने कहा कि गाय के नाम पर सियासत करने वाले लोगों को गाय की जिंदगी की फिक्र नहीं, राजस्थान के गौशाला में गायें तिल-तिल कर मर रही हैं और पीएम कहता है मुझे गोली मार दो.
 
‘अखिलेश सरकार की तारीफ की’
आजम ने कहा कि अभी तक अखिलेश जी कि सरकार में ऐसा कोई काम नही हुआ कि कहा जाए कि किसी ने अस्मत लूटने वाले, घर को आग लगाने वाले की मदद की हो. अभी तक हमारे अखिलेश जी की सरकार में ऐसा कोई दाग नहीं लगा है. हमारी सरकार ने जन-जन तक अपना काम पहुंचाया है. कुछ लोग बोलते हैं हम अपना काम करके दिखाते हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
पीएम मोदी ने हैदराबाद में दलितों पर हमला करने वालों को कि अगर वार ही करना है तो मुझपर करो, मेरे दलित भाई बहनों पर नहीं. उन्होंने कहा कि ‘गोली ही मारनी है तो मुझे मार दो लेकिन मेरे दलित भाई-बहनों पर हमला न करो.’ इससे पहले पीएम ने गौ-रक्षा के नाम पर फर्जी दुकान चलाने वालों को भी आड़े हाथ लिया था और कहा था कि जो फर्जी गौ-रक्षा के नाम पर दुकान चला रहे हैं बंद कर दें. 

Tags

Advertisement