Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • AAP विधायक करतार सिंह ने आयकर छापे पर कहा: मेरे पास नहीं है 130 करोड़ की संपत्ति

AAP विधायक करतार सिंह ने आयकर छापे पर कहा: मेरे पास नहीं है 130 करोड़ की संपत्ति

इनकम टैक्स विभाग के छापे में मिली 130 करोड़ की संपत्ति पर आप विधायक करतार सिंह का कहना है कि आयकर अफसरों को उनके यहां कुछ ज्यादा नहीं मिला.

Advertisement
  • August 10, 2016 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्‍ली: इनकम टैक्स विभाग के छापे में मिली 130 करोड़ की संपत्ति पर आप विधायक करतार सिंह का कहना है कि आयकर अफसरों को उनके यहां कुछ ज्यादा नहीं मिला. विधायक करतार सिंह के यहां 27-28 जुलाई को छापे मारे गए थे. इन छापों में 130 करोड़ की संपत्ति के मिलने की बात सामने आई थी. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

 
हालांकि करतार सिंह ने कहा है कि उनके यहां से 130 करोड़ की संपत्ति नहीं मिली है. आयकर विभाग से उन्हें साढ़े 10 लाख की रसीद दी गयी है. इसके अलावा 22 लाख के गहने आयकर विभाग अपने साथ ले गया है. करतार सिंह ने इन्हें परिवार की संपत्ति बताया है.
 
 
 रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग को यह जानकारी मिली थी कि करतार सिंह ने घिटोरनी में नगद फार्म हाउस ख़रीदा है लेकिन करतार सिंह ने इस बात से इनकार किया है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के छापे में उनकी 20 कम्पनियों के होने की बात सामने आई है लेकिन विधायक का कहना है कि उनकी सिर्फ 4 कम्पनियां हैं.  
 
फिलहाल यह साफ़ नहीं है कि आयकर विभाग और करतार सिंह में से किस का दावा सही है.

Tags

Advertisement