नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आज औपचारिक तौर पर BJP में शामिल हो जाएंगे. सूत्रों के अनुसार भाजपा मुख्यालय में दोपहर 12 बजे उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी.
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी बसपा में स्वामी प्रसाद मौर्या एक अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं मौर्या का भाजपा में शामिल होना भाजपा के लिए आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अच्छा माना जा रहा है. साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बार सीधी लड़ाई बसपा और भाजपा के बीच होने की संभावना तेज मानी जा रही है.
बता दें कि बीएसपी से निष्कासित होने से पहले मौर्या ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप लगाये थे. जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.