नई दिल्ली. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कथित गौरक्षकों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि गोरक्षकों के भक्षक बनकर हिंसा, आतंक व कत्ल करने व अपने काले धंधों को छिपाने के लिए ही गोरक्षक बनने वालों पर उनकी चुप्पी चिंता का विषय है. साथ ही मायावती ने सवाल किया कि गोरक्षा के नाम से अस्सी प्रतिशत गोरख धंधा बीजेपी शासित राज्यों में ही क्यों चल रहा है तथा वहां की सरकारें उन्हें हर प्रकार का संरक्षण क्यों दे रही हैं?
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह भी बताना चाहिए कि भाजपा शासित गुजरात राज्य के ऊना में दलित युवकों पर बर्बर कांड के मुख्य दोषी व षड़यंत्रकारी लोग अब तक क्यों नहीं पकड़े गये?
मायावती ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा, आतंक व कत्ल तक की बर्बर घटनायें देश के अनेक राज्यों में हो रही है. जिस कारण अब यह राज्य की समस्या नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय समस्या बन गई है. फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में इस मामले में काफी हंगामें के बावजूद संसद के भीतर जिम्मेदारी से कुछ बोलना पसंद नहीं करते हैं.