कल तक तय हो सकता है गुजरात के नए मुख्यमंत्री का नाम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज अहमदाबाद पहुंच कर नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला लेने के लिए पार्टी नेताओं से बात की. सुबह अमित शाह के यहां पहुंचने पर सबसे पहले गुजरात भाजपा के प्रभारी दिनेश शर्मा और पार्टी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पटेल ने उनसे मुलाकात की.

Advertisement
कल तक तय हो सकता है गुजरात के नए मुख्यमंत्री का नाम

Admin

  • August 4, 2016 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुजरात. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज अहमदाबाद पहुंच कर  नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला लेने के लिए पार्टी नेताओं से बात की. सुबह अमित शाह के यहां पहुंचने पर सबसे पहले गुजरात भाजपा के प्रभारी दिनेश शर्मा और पार्टी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पटेल ने उनसे मुलाकात की. शाम तक अन्य प्रमुख नेताओं की भी उनसे मिलने की संभावना है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
आनंदीबेन ने औपचारिक तौर पर  बुधवार को इस्तीफा दिया था. भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था. सूत्रों की माने तो आनंदीबेन के इस्तीफे से पहले दिनेश शर्मा ने गांधीनगर में शीर्ष नेताओं से इस मुद्दे पर गहन चर्चा की थी. दिनेश शर्मा के अनुसार प्रदेश पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में शुक्रवार यानी कल तक नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला ले लिया जाएगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
हालांकि अभी नए मुख्यमंत्री के नाम पर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है पर रिपोर्ट्स के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल इस  पद के प्रबल दावेदार समझे जा रहे हैं.  विधानसभा अध्यक्ष और जनजातीय नेता गणपत वासव और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला भी पद की दौड़ में शामिल समझे जा रहे हैं.

Tags

Advertisement