आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर राजनीति अभी से गरमाने लगी है और नेताओं की शर्मनाक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीएसपी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित पर एक विवादित बयान दिया है.
…to saabit hota hai ki Congress kay paas netaon ka aabhaav hai: Swami Prasad Maurya (31/07/16)
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2016