नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर कहा, सामंती पूंजीवादी हो गए मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के विधानसभा क्षेत्र इमामगंज में नक्सलियों ने उनके खिलाफ पोस्टर लगाकर उन्हें सामंती पूंजीवादी चरित्र का आदमी बताया है और दलितों, महादलितों और अल्पसंख्यकों पर लगातार देश भर में हो रहे हमले पर उनकी चुप्पी पर भी सवाल उठाया है.

Advertisement
नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर कहा, सामंती पूंजीवादी हो गए मांझी

Admin

  • August 3, 2016 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के विधानसभा क्षेत्र इमामगंज में नक्सलियों ने उनके खिलाफ पोस्टर लगाकर उन्हें सामंती पूंजीवादी चरित्र का आदमी बताया है और दलितों, महादलितों और अल्पसंख्यकों पर लगातार देश भर में हो रहे हमले पर उनकी चुप्पी पर भी सवाल उठाया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मांझी ने पिछले साल गया की इमामगंज और जहानाबाद की मखदुमपुर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें मखदुमपुर वो हार गए थे. गया की इमामगंज सीट पर उन्होंने पुरानी विधानसभा के अध्यक्ष और जेडीयू नेता उदय नारायण चौधरी को हराया था. उदय नारायण चौधरी पर नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप लगे थे.
 
 
मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल है इसलिए दलितों पर गुजरात समेत दूसरे बीजेपी शासित राज्यों में उनकी चुप्पी पर दलित कार्यकर्ता सवाल उठाते रहे हैं. इमामगंज में माओवादियों ने जो पोस्टर चिपकाया है उसमें मांझी के वर्ग चरित्र को सामंती पूंजीवादी करार दिया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि पूरे देश में दलितों, महादलितों और अल्पसंख्यकों पर बीजेपी, आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और शिवसेना जैसे दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ता हमले कर रहे हैं लेकिन मांझी इसका विरोध नहीं कर रहे हैं जो उनकी महादलित नैतिकता पर सवाल उठाता है.

Tags

Advertisement