लखनऊ. बीएसपी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अगले हफ्ते भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर संगीन आरोप लगाते हुए 22 जून को पार्टी छोड़ दी थी.
सूत्रों के अनुसार मौर्या 8 अगस्त को नई दिल्ली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं. मंगलवार को मौर्या ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि वो जल्दी ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
बता दें कि मौर्या ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकटों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए का था कि वो दलितों के नाम पर राजनीति करती है, जबकि उनका दलितों के हितों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने मायावती पर दलितों के साथ धोखा करने का आरोप भी लगाया था. मौर्या ने मायावती पर दलित समाज, बाबा भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के साथ फरेब का भी आरोप लगाया था.