नई दिल्ली. 7 RCR प्रधानमंत्री निवास पर बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. संसदीय बोर्ड की इस बैठक में आनंदी बेन का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया गया है. इस बैठक की ख़ास बात यह रही कि मुख्यमंत्री पद के लिए होने वाली गुजरात विधायक दल की बैठक में दो नेताओं को भेजे जाने का फैसला लिया गया है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर संसदीय बोर्ड की बैठक में क्या चर्चा हुई? इस बारे में वेंकैया नायडू ने कहा कि अगले सीएम के नाम पर फिलहाल चर्चा नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया कि अमित शाह गुजरात के अगले सीएम होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि अमित शाह पार्टी अध्यक्ष हैं और आगे भी बने रहेंगे.
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को संगठन महामंत्री रामलाल, बीजेपी उपाध्यक्ष ओम माथुर और गुजरात बीजेपी के प्रभारी दिनेश शर्मा के साथ गहन विमर्श किया था. इस चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि बुधवार को दिनेश शर्मा और सहसंगठन महामंत्री वी सतीश गुजरात जाकर नेताओं से मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे और उन्हें इस बारे में जवाब देंगे.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
बता दें कि 25 अप्रैल को बीजेपी उपाध्यक्ष ओम माथुर ने पीएम मोदी और अमित शाह को गुजरात की राजनीतिक परिस्तिथियों पर एक रिपोर्ट सौंपी थी. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में जल्द गुजरात सरकार के नेतृत्व परिवर्तन की बात प्रमुखता से कही गई थी. माना यह भी जा रहा है कि ओम माथुर की रिपोर्ट के आधार पर ही आनंदीबेन पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…