अहमदाबाद. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में सेमी न्यूड फोटोशूट कराने वाली मॉडल मेघना पटेल बीजेपी छोड़ एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) में शामिल हो गई हैं. महज ढाई साल में ही बीजेपी से मेघना का मोहभंग हो गया.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में इस मॉडल ने पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर प्रफुल्ल ने कहा कि अभिनेत्री मेघना का हमारी पार्टी में स्वागत है. उन्होंने अपने अभिनय से कई दर्शकों का दिल जीता है और अब उनके एनसीपी में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी.
बता दें कि मेघना साल 2014 में चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने मोदी के समर्थन में मोदी की ही फोटो हाथ में पकड़ कर सेमी न्यूड फोटोशूट कराया था. मेघना ने दक्षिण भारत की कई फिल्मों में अभिनय किया है.