अहमदाबाद. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने पार्टी में रहकर समाज सेवा करने की चाहत सामने रखी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह राज्य की गर्वनर बनने के पक्ष में नहीं है बल्कि पार्टी में रहकर की समाज सेवा करना चाहती हैं.आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में सोशल मीडिय पर अपना इस्तीफे की पेशकश रखी थी जिसे पार्टी ने स्वीकार भी लिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि मैं नवंबर में 75 साल की होने जा रही हूं और चाहती हूं कि मुझे इस पद से मुक्त किया जाए. अपने पत्र में आनंदी बेन ने यह भी जिक्र किया कि इससे 3 महीने पहले भी उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने अपने इस्तीफे की बात रखी थी.