लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी ने अपने एक और विधायक को बर्ताव ठीक न होने की वजह से पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी की ओर से पत्र जारी किया गया है जिसमें साफ लिखा है कि विधायक रोशल लाल वर्मा को अपने क्षेत्र पर ध्यान न देना और बुरा बर्ताव करने के चलते पार्टी से बर्खास्त किया गया है.
यह भी लिखा है कि विधायक रोशल लाल और उनके बेटे के गलत व्यवहार की वजह से पार्टी की काफी बदनामी हो रही थी. और इससे 3 महीने पहले भी उन्हें चेतावनी दी गई थी लेकिन वह सुधरे नहीं इसिलए उन्हें पार्टी से निकाला गया है.
यह पत्र पार्टी के बरेली जोन से ब्रह्मस्वरुप सागर की और से जारी किया गया है जिन्होंने पत्र में साफ लिखा है कि हाईकमान के ऑर्डर पर ही रोशन लाल को पार्टी से निकाला गया है.