Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सांसदों की मांग, भगवंत मान को भेजा जाए नशा मुक्ति केंद्र

सांसदों की मांग, भगवंत मान को भेजा जाए नशा मुक्ति केंद्र

संसद की लाइव स्ट्रीमिंग अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करने के बाद से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. ताजा मामले में कुछ सांसदों ने भगवंत मान को नशा मुक्ति केंद्र भेजने की मांग की है.

Advertisement
  • August 2, 2016 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. संसद की लाइव स्ट्रीमिंग अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करने के बाद से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. ताजा मामले में कुछ सांसदों ने भगवंत मान को नशा मुक्ति केंद्र भेजने की मांग की है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सांसदों का कहना है कि भगवंत मान को संसद की कार्यवाही में शामिल करने से पहले नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाए. फिलहाल भगवंत मान को लाइव स्ट्रीमिंग करने की वजह से संसद की कार्यवाही से बाहर रखा जा रहा है. 
 
भगवंत मान को नशामुक्ति केंद्र भेजने की मांग करने वालों में बीजेपी सांसद महेश गिरी, अकाली दल के सांसद चंदू माजरा के अलावा खुद आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर संसद पहुंचे हरिंदर खालसा भी शामिल हैं. बता दें कि अगले साल 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव भी होने हैं. पंजाब में तेजी से पकड़ बना रही आम आदमी पार्टी के लिए यह मुद्दा फिलहाल गले में फंसी हड्डी के सामान हो गया है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि भगवंत मान संसद की सुरक्षा को दाव पर लगाने के मामले में कड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं. उन्हें विशेषाधिकार हनन मामले में जांच का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तानी जांच दल को भारतीय हवाई अड्डे में घुमाते वक्त किसी ने सुरक्षा व्यवस्था की सुध क्यों नहीं ली.

Tags

Advertisement