अहमदाबाद. गुजरात में आनंदीबेन पटेल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से ही राजनीति काफी गर्मा गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां ट्वीट करके कहा था कि आम आदमी पार्टी से डर कर आनंदीबेन ने इस्तीफा दिया है, वहीं अब पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सूरत जिले में कई पोस्टर भी लगा दिए हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी के डर से आनंदीबेन घर गईं.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि आनंदी जी का इस्तीफा गुजरात में आप की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की जीत है. यह इस्तीफा गुजरात में ‘AAP’ की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है. भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी हुई है.
वहीं गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता शंकर सिंह वघेला ने राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे को बीजेपी की एक चाल बताया था.
बता दें कि आनंदीबेन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस्तीफा मिलने की बात की पुष्टी की है.