वाराणसी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगी. इसके जरिए वे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगी.
यह रोड शो अम्बेडकर प्रतिमा पार्क से पं. कमलापति त्रिपाठी प्रतिमा पार्क तक होगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस दौरान सोनिया वाराणसी में करीब 7 घंटे बिताएंगी. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित भी होंगी.
इस दौरे के तहत वे बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना भी करेंगी. इस रोड शो में ’27 साल, यूपी बेहाल’ के नारे के साथ कांग्रेस यूपी में चुनावी शंखनाद करेगी. यह रोड शो नदेसर, चौकाघाट, अलईपुर गोलगड्डा, पीलीकोठी, विश्वेश्वरगंज, मैदागिन, लहुरावीर, मलदहिया होते हुए इंगलिसिया लाइन पहुंचकर पं. कमलापति त्रिपाठी के प्रतिमा स्थल पर पहुंचेगा.