अहमदाबाद. गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अपने पद से इस्तीफा देने को लेकर फेसबुक पोस्ट जारी किया है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी. सूत्रों के अनुसार नए सीएम बनने की रेस में नितिन पटेल का नाम सबसे आगे है.
बता दें कि आनंदीबेन के इस इस्तीफे पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बैठक कर रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द बड़ा फैसला सामने आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंदीबेन ने अपने इस्तीफे के लिए पार्टी के बड़े नेताओं को 2 महीने पहले भी बताया था और कहा था कि मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए.
क्या लिखा आनंदीबेन ने फेसबुक पर
अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा है कि मैं नवंबर में 75 साल की हो जाऊंगी. आनंदीबेन ने लिखा है कि पिछले 30 साल से राजनीति में हूं और 12 साल पीएम मोदी के साथ अलग जबाबदारियां निभाई हैं. 2014 में पहली मुख्यमंत्री के रूप में मेरी पसन्दगी हुइ जो कि सौभाग्य की बात है.
उन्होंने आगे लिखा कि आने वाले समय में 2017 में बायब्रन्ट समिट है इसके पूर्व मुझे मुक्त कर दिया जाए ताकि अगले मुख्यमंत्री को पर्याप्त समय मिल सके.