नई दिल्ली. उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है. 32 साल की एक युवती ने सफदरजंग थाने में उनके खिलाफ के दर्ज कराया है. बता दें कि हरक सिंह कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए थे. मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस बहुत जल्द हरक सिंह रावत से इस मामले में पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. खबर है कि हरक सिंह पिछले कई दिनों से दिल्ली में हैं.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात जिस महिला ने हरक सिंह रावत के खिलाफ सफदरजंग थाने में मामला दर्ज कराया है, उसी महिला ने 2014 में भी हरक सिंह पर सफदरजंग थाने में ही मामला दर्ज कराया था, लेकिन तब महिला ने केस वापस ले लिया था.