पटना. बंधुआ मजदूरी के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की नीतियों से इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने जेडीयू ज्वॉइन कर ली. बिहार जेडीयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अग्निवेश के पार्टी में शामिल होने की पुष्टी की है.
बताया जा रहा है कि नीतीश की बिहार में शराबबंदी की नीति से अग्निवेश काफी प्रभावित थे. स्वामी हमेशा से शराब विरोधी रहे हैं. अग्निवेश ने पार्टी से जुड़ने के बाद कहा है कि जेडीयू में आना घर वापसी जैसा है.
बता दें कि स्वामी इससे पहले भी राजनीति में रह चुके हैं. आर्य समाज का काम करते-करते अग्निवेश ने साल 1968 में एक राजनीतिक पार्टी आर्य सभा बनाई थी. वह साल 1970 के दशक में हरियाणा के मंत्री भी थे.