आगरा. बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर शुक्रवार के दिन आगरा के कुबेरपुर में कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. नसीमुद्दीन की कार पर लोगों ने पथराव किया जिससे कार के शीशे टूट गए.
बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के समर्थकों ने सिद्दीकी के काफिले पर हमला किया था. लोगों ने विरोध में काले झंडे भी दिखाए. नारेबाजी और विरोध के बीच कुछ लोगों ने सड़क पर लेटकर भी काफिले को रोकने की कोशिश की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वाति सिंह के समर्थक आगरा-कानपुर हाईवे पर सुबह से ही जमा हो गए थे. सिद्दीकी दोपहर के वक्त अपने काफिले के साथ हाईवे से गुजर रहे थे, तभी लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
बता दें कि नसीमुद्दीन पर दयाशंकर सिंह की पत्नी-बेटी को अपशब्द कहने का आरोप लगा है. वहीं पुलिस ने मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दयाशंकर को बक्सर से गिरफ्तार कर लिया है.