नई दिल्ली. लोकसभा में गुरुवार के दिन काफी गहमा-गहमी देखने को मिली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंहगाई के मुद्दे पर घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी चौकीदारी कांग्रेस के जिम्मे छोड़ दीजिए आप बस महंगाई कम कीजिए.
राहुल ने मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘चौकीदार के नाक के नीचे से दाल चोरी हो रही है और मोदी जी आपको कोई खबर ही नहीं है. खैर छोड़िए मोदी जी अब तो आप बड़े आदमी हो गए हैं. पीएम हो गए हैं. चौकीदारी कांग्रेस पार्टी के ऊपर छोड़ दीजिए.’
राहुल ने आगे कहा कि आजकल एक नारा खूब चल रहा है, ‘अरहर मोदी… अरहर मोदी’. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत किसी को रोजगार नहीं दिया गया और मोदी सरकार ने महंगाई के झूठे वादे किए जो नहीं करना चाहिए था. उन्होंने मोदी से महंगाई कम करने की तारीख भी पूछी.