Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • स्मृति ईरानी और प्रियंका के बीच छिड़ी जुबानी जंग

स्मृति ईरानी और प्रियंका के बीच छिड़ी जुबानी जंग

रायबरेली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र का दौरा करने पहुंची प्रियंका गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. जहां प्रियंका ने स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए कहा कि अब वह मानव संसाधन विकास मंत्री हैं. 

Advertisement
  • May 27, 2015 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

रायबरेली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र का दौरा करने पहुंची प्रियंका गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. जहां प्रियंका ने स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए कहा कि अब वह मानव संसाधन विकास मंत्री हैं. ऐसे में रायबरेली में वायदे के अनुरुप आईआईआईटी की स्थापना करने में क्या बाधा है?  तो जवाब में ईरानी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मिसेज वाड्रा ने होमवर्क नहीं किया है. उन्हें याद नहीं शायद कि देश पर 60 साल तक कांग्रेस ने शासन किया. इस दौरान कांग्रेस ने कुछ काम नहीं किया. उन्हें विश्वास है कि मैं ही विकास करुंगी.’

इससे पहले स्मृति ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में आने वाले रायबरेली जिले के सलोन कस्बे में आयोजित सभा में नेहरु-गांधी परिवार पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था कि नाना कह गये, नानी कह गयीं और ये (राहुल) भी वादा कर रहे हैं. वे सभी वादा करते चले आये लेकिन यहां के लोगों को रेलवे लाइन के दर्शन नहीं हुए. अब इस पर जल्द काम शुरू होगा.
 

Tags

Advertisement