भोपाल. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में भारी हंगामा हुआ. अध्यक्ष को हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. सिंह ने ट्वीट के जरिये अपने दल के प्रभारी नेता प्रतिपक्ष को सिंहस्थ कुंभ के आयोजन में हुए घोटाले के मुद्दे को विधानसभा में उठाने की सलाह दी थी.
बता दें कि बीते 25 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था कि कांग्रेस विधायक दल को तत्काल सिंहस्थ के आयोजन में हुए भ्रष्टाचार को विधानसभा में पूरी मजबूती से उठाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर पर एक प्रकाशित समाचार का शीर्षक भी पोस्ट किया था.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में भारी हंगामा हुआ और अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी.