Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शीला दीक्षित के बेटे संदीप ने दिल्ली कांग्रेस नेतृत्व पर साधा निशाना

शीला दीक्षित के बेटे संदीप ने दिल्ली कांग्रेस नेतृत्व पर साधा निशाना

दिल्ली कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्व सांसद और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने अजय माकन के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधा है. एक ब्लॉग में संदीप दीक्षित ने अजय माकन पर शीला दीक्षित को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
  • July 26, 2016 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्व सांसद और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने अजय माकन के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधा है. एक ब्लॉग में संदीप दीक्षित ने अजय माकन पर शीला दीक्षित को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
15 साल तक दिल्ली में कांग्रेस का झंडा बुलंद रखने वाली शीला दीक्षित अब यूपी में पार्टी का चेहरा हैं. वहीं, दिल्ली कांग्रेस पर अब अजय माकन काबिज हैं. ऐसे में एक पत्रकार ने जब कहा कि संदीप दीक्षित किसी और पार्टी में जा सकते हैं तो संदीप ने अपने मन की बात खुलकर जाहिर कर दी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
दिल्ली कांग्रेस में हालात मुश्किल हैं. इसकी कमान ऐसे आदमी के हाथ में है जिसने शीला दीक्षित पर अपनी मनगढ़ंत बातों, इशारों और दुष्प्रचार से सीधा हमला किया है.
 
तीन-चार हफ्ते पहले तक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) नेता पत्रकारों की खुशामद कर रहे थे कि वो वाटर टैंकर मामला जोर-शोर से उठाएं. जब ऐसे आदमी को इनाम देकर दिल्ली कांग्रेस की कमान सौंप दी जाती है तो मेरे लिए जगह ही कहां बचती है?
 
संदीप ने माकन के बाद कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर हमला बोला. जहां तक राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस संगठन की बात है, तो मुझे बताया गया है कि मेरे बागी तेवर और बेअदबी के चलते मुझे पसंद नहीं किया जाता.
 
 
 

Tags

Advertisement