नई दिल्ली. सांसद नवजोत सिंह सिद्धू का राज्यसभा सीट से इस्तीफा देना बीजेपी को एक बड़ा झटका माना जा रहा है. इस बीच सिद्धू के पीली पगड़ी पहन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सिद्धू का पीली पगड़ी में मीडिया के सामने आना ‘आप’ कार्यकर्ताओं में उल्लास भर रहा है और कई सवाल भी खड़े कर रहा है.
बता दें कि इससे पहले भी 18 जुलाई को सिद्धू को पीली पगड़ी में देखा गया है वो भी तब जब वह अपना इस्तीफा संसद में देने गए थे. दरअसल ‘आप’ की तरफ से पंजाब में प्रचार करने वाले नेताओं को पीली पगड़ी में ही देखा जाता है.
इस पर आप नेता का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि यह सब देखने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस को उम्मीद होगी कि वह उनकी पार्टी से जुड़ेंगे. उन्होंने (सिद्धू) अपने सिद्धांतों के लिए एक कदम उठाया है. साथ ही वे पार्टी से जुड़ेंगे या नहीं इसकी जल्दी ही घोषणा करेंगे. दूसरी पार्टी से जुड़ने की और इशारा देते हुए सिद्धू ने कहा था कि जहां पंजाब की भलाई होगी, वहां सिद्धू को पाएंगे.
‘आप’ की तरफ से पंजाब में प्रचार करने वाले नेताओं को पीली पगड़ी में ही देखा जाता है.