मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. ठाकरे ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन से उनकी पार्टी के 25 साल बर्बाद हो गए. साथ ही उन्होंने अलगाव के संकेत देते हुए कहा कि जब उन्हें लगेगा कि बीजेपी शिवसेना का तौहीन कर रही है तो वो अपना रास्ता अलग कर लेंगे. शिवसेना प्रमुख ने ‘सामना’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो बीजेपी को ब्लैकमेल नहीं करेंगे, कभी उसकी पीठ में छुरा नहीं भोकेंगे.
उन्होंने कहा कि जून में हमारी शुरुआत के 50 साल पूरे हो गए और आधे से अधिक समय जिसका मतलब है कि 25 साल, हम (भाजपा के साथ) गठबंधन में रहे हैं. ठाकरे ने कहा, ’25 साल एक लंबा समय होता है और हम एक-दूसरे का हाथ थामे बड़े हुए. लेकिन जिस तरह कुछ चीजें हुईं, जिसमें पिछले (विधानसभा) चुनाव के दौरान गठबंधन का टूटना शामिल है, अब मुझे लगता है कि हमने गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए.
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि उन दिनों हमारे गठबंधन का आधार हिन्दुत्व था, लेकिन इस समय हमें अपने गठबंधन के आधार पर काम करना होगा. यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी क्यों सरकार में शामिल होने के बावजूद उसपर आरोप लगाती है. ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने कभी भी बेबुनियाद और बेकार के आरोप नहीं लगाए हैं.