नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, अब वो बीजेपी के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम बन गए हैं. सोमवार 25 जुलाई को उन्होंने बतौर सीएम 12230 दिन पूरे किए हैं. इस तरह रमन सिंह ने पार्टी में नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने गुजरात का मुख्यमंत्री के तौर पर बनाया था.
बता दें कि रमन सिंह पहली बार 07 दिसंबर 2003 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने थे. तब से रमन सिंह लगातार इस पद पर 12 हजार 230 दिन पूरे कर चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी के नाम था. मोदी 07 अक्तूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री कुर्सी संभालने के बाद 22 मई 2014 तक इस पद पर रहे. मोदी का सीएम के तौर पर कार्यकाल 12229 दिन का रहा.