बीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुई. यह वारंट लखनऊ के सीजीएम कोर्ट की ओर से जारी किया गया है.
लखनऊ. बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. यह वारंट लखनऊ के सीजीएम कोर्ट की ओर से जारी किया गया है.
मायावती का अपमान कर अंडरग्राउंड हुए दयाशंकर, तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि मॉनसून सत्र के दौरान दयाशंकर ने बसपा सुप्रीमो मायावती मायावती की तुलना वेश्या से करते हुए कहा था कि वे सुबह 1 करोड़ में जिसे टिकट देती हैं उसका टिकट शाम में 2 करोड़ देने वाला आदमी मिलने पर काट देती हैं. जिसके बाद उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया.
#FLASH: Lucknow CJM court issues non bailable warrant against expelled BJP leader Dayashankar Singh
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2016