Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘आप’ के निलंबित सांसद बोले, संसद में शराब पीकर आते हैं भगवंत मान

‘आप’ के निलंबित सांसद बोले, संसद में शराब पीकर आते हैं भगवंत मान

अपने घर से लेकर संसद के अंदर तक का वीडियो बनाने के चलते विवादों में आए सांसद भगवंत मान पर एक और मुश्किल आ पड़ी है. इस बार मामला भगवंत मान के नशे में होने और उसी हालत में संसद पहुंचने का है.

Advertisement
  • July 22, 2016 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अपने घर से लेकर संसद के अंदर तक का वीडियो बनाने के चलते विवादों में आए सांसद भगवंत मान पर एक और मुश्किल आ पड़ी है. इस बार मामला भगवंत मान के नशे में होने और उसी हालत में संसद पहुंचने का है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल आप से बर्खास्त सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने आरोप लगाया है कि भगवंत शराब के नशे में रहते हैं और इसी हालत में वह उनकी सीट के पास बैठ जाते है. खालसा ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से लिखित में शिकायत की है और लिखा है कि उनके मुंह से बदबू आती है इसलिए मेरी सीट को बदला जाए क्योंकि मैं भगवंत से परेशान हूं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
उन्होंने कहा भगवंत को मैने कई समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और मैने इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी शिकायत की लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.

Tags

Advertisement