Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दयाशंकर की पत्नी की शिकायत पर मायावती के खिलाफ FIR दर्ज

दयाशंकर की पत्नी की शिकायत पर मायावती के खिलाफ FIR दर्ज

मायावती को अपशब्द कहने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर जहां बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर की तलाशी में पुलिस जुटी है, वहीं दूसरी ओर दयाशंकर की पत्नी ने मायावती सहित दो अन्य बीएसपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.

Advertisement
  • July 22, 2016 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर जहां बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर की तलाशी में पुलिस जुटी है, वहीं दूसरी ओर दयाशंकर की पत्नी ने मायावती सहित दो अन्य बीएसपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति ने कहा है कि बीएसपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें और उनकी बेटी को गाली दी. उन्होंने कहा कि गलती दयाशंकर ने की है, लेकिन बेवजह में उन्हें और उनकी बेटी को मामले में लपेटा जा रहा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
यह शिकायत लखनऊ के हजरतगंज थाने में धारा 120B, 153A, 506, 509 के तहत दर्ज हुई है. शिकायत में मायावती समेत नसीमुद्दीन और सतीश मिश्रा को भी नामजद किया गया है.

Tags

Advertisement