गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में चुनावी रण से पहले पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है. गोरखपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रैली को संबोधित किया. उनके गोरखपुर पहुंचने से पहले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें पीएम मोदी को चाणक्य और सांसद योगी आदित्यनाथ को बादशाह के रूप में दिखाया गया है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति के अध्यक्ष इरफान अहमद की अगुवाई में पदयात्रा निकाली गई, जिसमें यह पोस्टर जारी किया गया. बता दें कि विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, पोस्टर वॉर लगातार बढ़ता जा रहा है.
इस पोस्टर में लिखा गया है कि देश में मोदी, प्रदेश में योगी. मोदी की फोटो के सामने देश का चाणक्य लिखा गया है और योगी को बादशाह की कुर्सी पर बैठा दिखाया गया है. बता दें कि योगी को बीजेपी सा सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की जा रही है.