दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की वापसी के बाद आम आदमी पार्टी आतंरिक कलह को जल्द दूर के प्रयास में है. आप की पॉलिटिकल अफ़ेयर्स कमेटी (PAC) ने निर्णय लिया है कि पार्टी देश भर में अपने संगठन का विस्तार करेगी और साथ ही दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी. गौरतलब है कि पीएसी से हटाए गए योगेंद्र यादव अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने के पक्ष में शुरू से रहे हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की वापसी के बाद आम आदमी पार्टी आतंरिक कलह को जल्द दूर के प्रयास में है. आप की पॉलिटिकल अफ़ेयर्स कमेटी (PAC) ने निर्णय लिया है कि पार्टी देश भर में अपने संगठन का विस्तार करेगी और साथ ही दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी. गौरतलब है कि पीएसी से हटाए गए योगेंद्र यादव अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने के पक्ष में शुरू से रहे हैं.
पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह ने दो घंटे चली बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘हमने पार्टी में हालात को सामान्य बनाने के लिए पहले ही काम शुरू कर दिया है. हम पहले ही योगेंद्र यादव से मिल चुके हैं तो हमने एक कदम आगे बढ़ाया है.’ उन्होंने बताया कि पीएसी ने अन्य राज्यों में भी पार्टी को विस्तार देने का फैसला किया.