नई दिल्ली. प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीतिक में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की उठती मांगों के बीच वरिष्ठ पार्टी नेता जयराम रमेश उन पर कटाक्ष किया है. रमेश ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के पास ऐसी कोई जादू की छड़ी नहीं है जो तुरंत पार्टी में जान डाल दें. पार्टी को केवल सामूहिक प्रयासों से आगे बढ़ाया जा सकता है.
जब रमेश से पूछा गया कि क्या प्रियंका को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार की कमान सौंपनी चाहिए ? इस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरा हमेशा से मानना है कि कांग्रेस में नई जान डालने के लिए कोई एक व्यक्ति जवाबदेह नहीं है बल्कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है.
जयराम ने कहा कि किसी के पास जादुई छड़ी नहीं होती. जादुई छड़ी सामूहिक इकाई के पास है और वह कांग्रेस पार्टी है. पार्टी में सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करें. हम केवल बैठे-बैठे यह नहीं कह सकते कि एक व्यक्ति यह करेगा और दूसरा वो करेगा. मुझे लगता है कि इसका समय चला गया.