चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी को झटका दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू और उनकी पत्नी नवजौत कौर सिद्धू ‘आप’ पार्टी ज्वॉइन कर ली है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि आप नवजोत को चुनाव में अपना सीएम कैंडिडेट उतार सकती है.
सिद्धू ने राज्यसभा से और उनकी पत्नी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि सिद्धू ने इसी साल 28 अप्रैल को राज्यसभा में मनोनित सदस्य के रूप में पंजाबी भाषा में शपथ ली थी. गौरतलब है कि 2004 के लोकसभा चुनावों में सिद्धू बीजेपी की टिकट पर अमृतसर सीट से जीते थे. 2009 में फिर सिद्धू ने उसी सीट पर जीत हासिल की.
लेकिन 2014 के आम चुनावों में अमृतसर सीट से सिद्धू का पत्ता कट गया था और उनकी जगह पार्टी के सीनियर नेता अरुण जेटली उस सीट से लड़े थे जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक अमृतसर सीट से चुनाव न लड़ पाने के कारण सिद्धू पार्टी से नाराज भी चल रहे थे.
बतौर एंटी बादल की भूमिका में रहे
सिद्धू को एंटी बादल नेता के तौर पर देखा भी जाना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह में इस बात का इशारा पहले ही दे दिया था कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में सिद्धू को कोई अहम पद नहीं दिया जा सकता है. जिसी के चलते सिद्धू ने यह कदम उठाया है और वहीं आप नेताओं ने सिद्धू का पार्टी में स्वागत किया है.