नई दिल्ली. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सलमा आगा से प्रचार कराने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री और गायिका सलमा आगा यूपी में बीजेपी के लिए प्रचार करती दिखेंगी. पार्टी सलमा को मुस्लिम चेहरे के रूप में प्रमोट करना चाहती है. पार्टी आलाकमान को लगता है कि इससे यूपी में बीजेपी की राह आसान हो सकती है.
इस बारे में सलमा आगा ने बताया है कि मैंने भले ही भाजपा की सदस्यता नहीं ली है लेकिन मैं दिल से भाजपा के साथ हूं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इसके लिए प्रचार करूंगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए मोदी सरकार अच्छा काम कर रही है. इनसे वह प्रभावित है.
भारतीय मूल की अभिनेत्री ने भारत में मुसलमानों की स्थिति पूछे जाने पर कहा कि मैं सारी दुनिया घूम चुकी हूं. इस आधार पर मैं कह सकती हूँ कि मुसलमानों के लिए भारत से सुरक्षित जगह कोई नहीं है. किसी भी मुस्लिम देश से ज्यादा सुरक्षित वे भारत में हैं. आप सही हैं और आपका दिल साफ है तो फिर खौफ कैसा.
बता दें कि मोदी सरकार ने सलमा आगा को 31 मई को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया को स्टेटस दिया है. वे ब्रिटेन में रहती हैं. साथ ही उनकी बेटी साशा आगा ने भी बॉलीवुड में काम किया है. बता दें कि सलमा आगा ने इससे पहले बीएसपी के लिए मुंबई में प्रचार किया था. मुंबई के बीएसपी विद्यायक पुष्पा मिलिंद भोले के लिए प्रचार कर चुकी है.