Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर नजर टेढ़ी की तो जलजला आ जाएगा’

‘पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर नजर टेढ़ी की तो जलजला आ जाएगा’

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद राज बब्बर फार्म में आ गए हैं. उन्होंने लखनऊ में पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नजरे टेढ़ी की तो जलजला आ जाएगा.

Advertisement
  • July 18, 2016 6:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद राज बब्बर फार्म में आ गए हैं. उन्होंने लखनऊ में पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नजरें टेढ़ी की तो जलजला आ जाएगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उत्तर प्रदेश में राज बब्बर ने बतौर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रुप में रविवार को पहली बार रैली की. इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब उनके बातों पर देश में कोई ताली नहीं बजाता है, तो वह विदेश में जाकर ताली बजवाते हैं.
 
इस बीच राज बब्बर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी आड़े हाथ लिया और बोले कि एक बड़ी डील-डौल के नेता यूपी में घूम कर आजकल यूपी वालों से डील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी लाभ और फायदा लेने वालों की पार्टी है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 को लेकर कांग्रेस में फेरबदल किया गया है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर को बनाया गया. वही इमरान मसूद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि बब्बर ने निर्मल खत्री की जगह ली है.

Tags

Advertisement