लखनऊ: कांग्रेस के रोड शो में हादसा, शीला दीक्षित का मंच टूटा

कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार घोषित की गईं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ हादसा हो गया है. रविवार को लखनऊ में कांग्रेस के रोड शो के दौरान मंच टूटने से शीला दीक्षित गिर पड़ीं.

Advertisement
लखनऊ: कांग्रेस के रोड शो में हादसा, शीला दीक्षित का मंच टूटा

Admin

  • July 17, 2016 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार घोषित की गईं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ हादसा हो गया है. रविवार को लखनऊ में कांग्रेस के रोड शो के दौरान मंच टूटने से शीला दीक्षित गिर पड़ीं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जानकारी के अनुसार उन्हें मामूली चोट आई है. साथ ही मंच पर मौजूद बाकी नेताओं को भी चौटे आई हैं. इस बीच शीला दीक्षित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और रोड शो को बीच में ही रोक दिया गया.  
 
बता दे, शीला दीक्षित का उन्नाव और कन्नौज से गहरा नाता रहा है. वे अपने आप को यूपी का पुत्रवधू भी बताती हैं. वे कन्नौज से एक बार सांसद भी रह चुकी हैं. हालांकि उसके बाद प्रदेश की सक्रिय राजनीति से वे दूर गई थीं.
 
15 सालों तक रहीं दिल्ली की CM
शीला दीक्षित कांग्रेस की कद्दावर नेताओं में एक हैं और उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री का पद 15 सालों तक संभाला है. दीक्षित राजीव गांधी की कैबिनेट में राज्यमंत्री भी रहीं थीं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
UP की बहू हैं शीला
यूपी में प्रमुख चेहरे के लिए प्रशांत किशोर की तीसरी पसंद शीला दीक्षित थीं. शीला दीक्षित पंजाबी हैं. उनका जन्म कपूरथला में हुआ है और उनकी शादी उत्तर प्रदेश के ब्राहमण नेता उमाशंकर दीक्षित के बेटे से हुई थी तो इस लिहाज से शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश में बहू मानी जाती हैं.

Tags

Advertisement