लखनऊ. कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार घोषित की गईं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ हादसा हो गया है. रविवार को लखनऊ में कांग्रेस के रोड शो के दौरान मंच टूटने से शीला दीक्षित गिर पड़ीं.
जानकारी के अनुसार उन्हें मामूली चोट आई है. साथ ही मंच पर मौजूद बाकी नेताओं को भी चौटे आई हैं. इस बीच शीला दीक्षित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और रोड शो को बीच में ही रोक दिया गया.
बता दे, शीला दीक्षित का उन्नाव और कन्नौज से गहरा नाता रहा है. वे अपने आप को यूपी का पुत्रवधू भी बताती हैं. वे कन्नौज से एक बार सांसद भी रह चुकी हैं. हालांकि उसके बाद प्रदेश की सक्रिय राजनीति से वे दूर गई थीं.
15 सालों तक रहीं दिल्ली की CM
शीला दीक्षित कांग्रेस की कद्दावर नेताओं में एक हैं और उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री का पद 15 सालों तक संभाला है. दीक्षित राजीव गांधी की कैबिनेट में राज्यमंत्री भी रहीं थीं.
UP की बहू हैं शीला
यूपी में प्रमुख चेहरे के लिए प्रशांत किशोर की तीसरी पसंद शीला दीक्षित थीं. शीला दीक्षित पंजाबी हैं. उनका जन्म कपूरथला में हुआ है और उनकी शादी उत्तर प्रदेश के ब्राहमण नेता उमाशंकर दीक्षित के बेटे से हुई थी तो इस लिहाज से शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश में बहू मानी जाती हैं.