नई दिल्ली. कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण की कोशिश करने के लिए कांग्रेस ने शनिवार को पाकिस्तान की निंदा की और नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस पड़ोसी देश के संबंध में एक उचित नीति बनाने में नाकाम रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण की पाकिस्तान की खुली कोशिश की यथासंभव कठोरतम शब्दों में निंदा करने की जरूरत है, जहां वह पिछले दो दशकों से अपने एजेंटों के जरिए अशांति पैदा करता आ रहा है.
तिवारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान का रुख न केवल एक रणनीति की पूर्ण अनुपस्थिति के बारे में सवाल खड़े करता है, बल्कि उस रणनीतिक दृष्टिकोण की अनुपस्थिति के बारे में भी, जो मोदी सरकार के पास पाकिस्तान के संबंध में होना चाहिए.
उन्होंने कहा यह भारत द्वारा लगातार अपनाए गए उस रुख का सरासर उल्लंघन है, जिसके तहत पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दे द्विपक्षीय तरीके से निपटाने की बात रही है.”